औरैया:हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में औरेया के उत्कर्ष शुक्ला ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया. गौरतबल बात यह है कि उत्कर्ष ने अपनी इस सफलता के लिए कोचिंग क्लास ज्वाइंन नहीं की. उत्कर्ष ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शिक्षकों को देते हैं.
उत्कर्ष ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.80 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि उत्कर्ष ने हाईस्कूल की परीक्षा में 91.58 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया था. उत्कर्ष के पिता संदीप शुक्ला जूनियर हाईस्कूल गंगदासपुर कानपुर देहात में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं, जबकि मां सुषमा गृहणी हैं. उत्कर्ष का भाई देहरादून के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है.