उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ की दुकान पर 'वर्षों में जो न हो पाया, 4 वर्षो में कर दिखाया'... - बुकलेट

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों और योजनाओं से जुड़ी सरकारी किताब छपवाई गई थी. इन किताबों को सरकार की ओर से जन-जन तक निःशुल्क पहुंचायी जानी थी, लेकिन इन किताबों को कबाड़ की दुकान पर बेचे जाने का मामला सामने आया है.

कबाड़ में सरकारी योजनाएं.
कबाड़ में सरकारी योजनाएं.

By

Published : Jul 20, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 1:19 PM IST

औरैयाः भाजपा सरकार जहां उत्तर प्रदेश में अपने 4 वर्षों में हुए कार्यों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास कर रही है. करोड़ो रूपये खर्च कर टीवी चैनलों में विज्ञापन तो कहीं किताबें छपवाकर आम जन तक जानकारी पहुंचाने का कार्य कर रही है. वहीं औरैया जनपद में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी का सरकार की योजनाओं की किताबों को कबाड़ की दुकान पर बेचने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सूबे की सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 'वर्षों में जो न हो पाया, 4 वर्षो में कर दिखाया' किताब जिसे सरकार की ओर से जन-जन तक निःशुल्क वितरण के लिए भेजी गई थी. उन्हें अपर जिला सूचना अधिकारी कबाड़ की दुकान पर बेचते नजर आए. जहां दुकानदार से सरकारी किताबों की बिक्री के लिए अपर सूचना अधिकारी की कहासुनी भी हुई.

सरकारी योजनाओं की किताबों को कबाड़ की दुकान पर बेचने का मामला.

अपर जिला सूचना अधिकारी जिस कबाड़ की दुकान पर प्रदेश सरकार की सरकारी किताबें बेचने के लिए गए थे. दुकानदार ने सरकारी किताबें देखते ही, साहब से उन्हें बेचने का आदेश मांग दिया. जिससे अधिकारी और दुकानदार का तालमेल सही नहीं बैठ सका और अधिकारी स्वयं अपने हाथों से किताबों को ऑटो पर रखकर वापस ले गए.

कबाड़ व्यापारी ने बताया कि कुछ लोग सरकार की 4 साल की कार्ययोजना की किताबें बेचने के लिए उसके पास आए थे. सरकारी किताब देखते ही उनसे विभाग की ओर से लिखित में एक पत्र मांगा जिसे वह दे नहीं सके. इस पर कबाड़ व्यापारी ने तुरन्त ही किताबों को वापस कर दिया.

जिला सूचना कार्यालय.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के चार साल: प्रदेश में बिछा सड़कों से लेकर एक्सप्रेस वे का जाल

अपर जिला सूचना अधिकारी ने फोन पर हुई वार्ता में बताया उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोग आए जो अपने आप को समाजसेवा से जुड़ा हुआ बताया गया था. कुछ दिनों बाद जानकारी मिली की कुछ लोग सरकार की कार्ययोजना से जुड़ी किताबें कार्यालय के पास में स्थित एक कबाड़ की दुकान पर बेची जा रही हैं. जिसके बाद वह कबाड़ की दुकान पर गए और सभी किताबों को ऑटो के जरिए वापस कार्यालय में रख दिया. इसके साथ ही सम्बंधित कबाड़ व्यापारी को सरकारी किताबें न खरीदने की हिदायत भी दी गई.

बुकलेट में है इन प्रमुख कार्यों का उल्लेख

सूबे की योगी सरकार ने 19 मार्च को अपने चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुकलेट छपवाया था. इस बुकलेट को जन-जन तक निःशुल्क पहुंचाने की योजना है. इस बुकलेट में योगी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों और योजनाओं का उल्लेख किया है.

  • राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करना.
  • जघन्य अपराध, महिला अपराध, एससी-एसटी के विरुद्ध अपराध के मामलों में उल्लेखनीय कार्य.
  • सफेदपोश अपराधी, भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, पशु तस्कर के खिलाफ कार्रवाई.
  • माफिया की अवैध संपति जब्त करने की कार्रवाई.
  • लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन, इसेक जरिए यूपी में कई हजार करोड़ निवेश की योजना.
  • ऋणमाफी योजना, डीबीटी से भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना का लाभ.
  • गन्ना मूल्य, धान-गेंहू, मक्का व बाजरा खरीद व भुगतान, धान, दलहन और तिलहन उत्पादन में वृद्धि.
  • निराश्रित पशुओं का संरक्षण पौधरोपण, विद्युतीकरण, उजाला योजना, नई सड़कों और पुलों का निर्माण.
  • जेवर एयरपोर्ट पूर्वांचल बुंदेलखंड गोरखपुर आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण.
  • ई-टेंडर ई-ऑफिस ई-नाम ई-डिस्ट्रिक्ट जैम पोर्टल ओडीओपी स्टार्ट-अप इंडिया माटीकला बोर्ड.
  • अटल पेंशन, पीएम सुरक्षा, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीए जीवन प्रमाण पेंशन योजना.
  • उज्ज्वला योजना, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति वितरण, महिला वृद्धावस्था और दिव्यांग जन पेंशन, कन्या सुमंगला योजना
  • पीएम और सीएम आवास योजना ग्रामीण, आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम सड़क योजना, पेयजल योजना.
  • नमामि गंगे, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, कानपुर आगरा प्रयागराज गोरखपुर और लखनऊ में मेट्रो परियोजना.
Last Updated : Jul 20, 2021, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details