उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: एसडीएम ने भूखों को खाना खिलाने का उठाया बीड़ा - औरैया लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल एसडीएम घर जा रहे लोगों की मदद के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं. वे भूखे-प्यासे पैदल जाने वाले लोगों को भोजन और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.

औरैया अजितमल एसडीएम रमेश यादव
औरैया अजितमल एसडीएम रमेश यादव

By

Published : May 12, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर भूखे-प्यासे अपने घऱों को लौट रहे हैं. ऐसे में एसडीएम अजीतमल रमेश यादव इन राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

एसडीएम कम्युनिटी किचन के कार्य में मदद करते हैं.

लॉकडाउन के तीसरे चरण में मजदूर भूखे-प्यासे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे 2 पर दूर-दूर से लोग अपने घरों के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पैदल भूख-प्यास से बेहाल इन मजबूर असहाय लोगों के हर संभव मदद के लिए एसडीएम अजीतमल रमेश यादव प्रयास में जुटे हुए हैं. वह राहगीरों को भूख से निजात दिलाने के लिए उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

एसडीएम खुद लोगों की मदद कर रहे हैं.


एसडीएम रमेश यादव का अपनी निगरानी में लगातार कम्युनिटी किचन में कार्य करवाना और जरूरत पड़ने पर स्वतः किचन में कार्य करना, लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-औरैया: आरएसएस ने की जरूरमंद बेरोजगारों की मदद

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details