औरैया: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर भूखे-प्यासे अपने घऱों को लौट रहे हैं. ऐसे में एसडीएम अजीतमल रमेश यादव इन राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में मजदूर भूखे-प्यासे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे 2 पर दूर-दूर से लोग अपने घरों के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पैदल भूख-प्यास से बेहाल इन मजबूर असहाय लोगों के हर संभव मदद के लिए एसडीएम अजीतमल रमेश यादव प्रयास में जुटे हुए हैं. वह राहगीरों को भूख से निजात दिलाने के लिए उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.