औरैयाः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बिधूना पहुंचेंगे. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव बिधूना में हुई व्यापारी नितिन गुप्ता की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर जा सकते हैं. रविवार देर रात समाजवादी पार्टी के निजी सचिव गंगाराम ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार सुबह 11:30 बजे बिधूना आ रहे हैं.
आज औरैया दौरे पर रहेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव - सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को औरैया के दौरे पर रहेंगे. जहां से वे बिधूना में हुई व्यापारी नितिन गुप्ता की मौत पर शोक व्यक्त करने जा सकते हैं.
हालांकि पत्र में कार्यक्रम, स्थान और उनके रुकने की जगह को नहीं दर्शाया गया है. लेकिन, सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव व्यापारी नितिन गुप्ता की मौत पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा सकते हैं. गौरतलब है कि बिधूना समाजवादियों का गढ़ रहा है. यहां सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की ससुराल के साथ-साथ अखिलेश के भी काफी करीबी यहां रहते हैं.
ये भी पढ़ेंःबांके बिहारी मंदिर हादसे पर बोले अखिलेश, विकास कार्यों को रोकने का काम करती है बीजेपी