उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसपा की 'सामाजिक परिवर्तन रथ' यात्रा का समापन, आदित्य यादव बोले- बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आना जरूरी - auraiya latest news

प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के पहले चरण का देर शाम औरैया में समापन हुआ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) ने मथुरा से चुनावी बिगुल फूंक 'सामाजिक परिवर्तन यात्रा' शुरू की थी. जिसके पहले चरण का समापन गुरुवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंची.

प्रसपा की 'सामाजिक परिवर्तन रथ' यात्रा का समापन.
प्रसपा की 'सामाजिक परिवर्तन रथ' यात्रा का समापन.

By

Published : Oct 15, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:11 AM IST

औरैया:यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो चली है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) ने मथुरा से चुनावी बिगुल फूंक 'सामाजिक परिवर्तन यात्रा' शुरू की थी. जिसके पहले चरण का समापन गुरुवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंची. जहां सुबह से समर्थक चुनावी गपशप कर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन शिवपाल यादव की तबीयत यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ गई. जिससे वह इटावा के बकेवर से ही वापस लौट गए. इस दौरान सामाजिक परिवर्तन यात्रा में शिवपाल यादव के पुत्र व प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने औरैया पहुंच यात्रा के पहले चरण का समापन किया.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा जिले में दोपहर 2 बजे पहुंचनी थी, लेकिन इटावा व रास्ते में प्रस्तावित कार्यक्रम और सभा के चलते विलंब हो गया. जिससे यात्रा देर शाम औरैया पहुंची. जिसका पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. लेकिन, यात्रा की कमान शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव संभाले थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानकारी की तो पता चला कि शिवपाल सिंह की तबीयत अचानक बकेवर के पास बिगड़ गई. जिस कारण उन्हें बकेवर से ही वापस लौटना पड़ा. इसके बाद यात्रा में शामिल उनके पुत्र आदित्य यादव ने यात्रा की कमान संभाली.

जानकारी देते आदित्य यादव.
मीडिया के सवालों पर क्या बोले आदित्य यादव?प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव व शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने बताया कि आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा है. जिसके पहले चरण का आज आखिरी दिन था. जिसका समापन गुरुवार को औरैया में किया गया. उन्होंने कहा कि लगातार 20 वर्षों से ज्यादा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का लगाव औरैया जिले से रहा है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का उद्देश्य आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव से है. उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में आज युवा बेरोजगार हैं. व्यापारियों का धंधा चौपट हो चुका है. इसके साथ ही किसानों की भी हालत खराब है. इन्हीं सारे मुद्दों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी विपक्ष बनकर मैदान में उतरी है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश से हराना है. इसके लिए सभी दल जो भाजपा को हराना चाहते है वह दल एक मंच पर आकर एक मजबूत विपक्ष बनाए.

पहले चरण की यात्रा के समापन के समय आदित्य यादव ने शहर के सुभाष चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ कल्लू यादव, प्रमुख महासचिव अनूप कुमार गुप्ता, विश्वनाथ सिंह सेंगर, सुधाकर त्रिपाठी, अभिषेक यादव, प्रिंस यादव, अतुल यादव, रजत वर्मा, अनिल तिवारी, हिमांशु, शैलेंद्र गुप्ता, आदि ने स्वागत किया.

इसे भी पढे़ं -भाजपा को हटाने के लिए सभी दलों को एक मंच पर आने की जरूरत: शिवपाल

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details