उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का फिसला पैर, वीडियो में देखिए RPF जवान ने कैसे बचाई जान - संगम एक्सप्रेस ट्रेन

औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. गस्त पर रहे आरपीएफ जवान ने बड़ी सूझ बूझ के साथ यात्री को बचा लिया.

फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से
फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से

By

Published : Apr 17, 2023, 10:04 PM IST

फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय युवक हुआ हादसे का शिकार.

औरैया: जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात हादसा होने से टल गया. स्टेशन पर एक यात्री का ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया. स्टेशन पर गस्त कर रहे एक आरपीएफ जवान ने युवक को देखकर उसे खींचकर बचा लिया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


बता दें कि रविवार की देर रात प्रयागराज से मेरठ जा रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन कुछ समय के लिए फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान यात्री अरशद ट्रेन से पानी की बोतल लेने के लिए स्टेशन पर उतरने लगा. उतरते वक्त अरशद का पैर फिसल गया. इससे अरशद चलती ट्रेन और स्टेशन के बीच में फंस गया. इस दौरान अरशद चलती ट्रेन से घिसटता जा रहा था. वहीं, फफूंद स्टेशन पर गस्त कर रहे आरपीएफ जवान लोकेश ने यात्री को ट्रेन से घिसटता देख लिया. आरपीएफ जवान ने सूझ-बूझ के साथ ट्रेन और स्टेशन के बीच में फंसे युवक को तेजी से खींचकर बचा लिया. आरपीएफ जवान लोकेश का यात्री अरशद को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.



घायल यात्री अरशद ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ प्रयागराज से गाजियाबाद जा रहा था. लेकिन सीट न मिलने की वजह से वह प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया. इसी दौरान ट्रेन से पानी लेने उतरने के दौरान यह हादसा हो गया. अरशद ने बताया कि आरपीएफ जवान लोकेश ने उसे रातभर स्टेशन पर ही रोके रखा था. सुबह होने पर उसे पैसेंजर ट्रेन से रवाना कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें-Nagar Nikay Chunav: गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी बोले- सीएम योगी लड़ रहे चुनाव, मैं तो सिर्फ प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details