औरैया: जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात हादसा होने से टल गया. स्टेशन पर एक यात्री का ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया. स्टेशन पर गस्त कर रहे एक आरपीएफ जवान ने युवक को देखकर उसे खींचकर बचा लिया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि रविवार की देर रात प्रयागराज से मेरठ जा रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन कुछ समय के लिए फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान यात्री अरशद ट्रेन से पानी की बोतल लेने के लिए स्टेशन पर उतरने लगा. उतरते वक्त अरशद का पैर फिसल गया. इससे अरशद चलती ट्रेन और स्टेशन के बीच में फंस गया. इस दौरान अरशद चलती ट्रेन से घिसटता जा रहा था. वहीं, फफूंद स्टेशन पर गस्त कर रहे आरपीएफ जवान लोकेश ने यात्री को ट्रेन से घिसटता देख लिया. आरपीएफ जवान ने सूझ-बूझ के साथ ट्रेन और स्टेशन के बीच में फंसे युवक को तेजी से खींचकर बचा लिया. आरपीएफ जवान लोकेश का यात्री अरशद को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.