औरैया में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक की मौत 6 घायल - अजीतमल कोतवाली क्षेत्र
08:33 April 13
औरैया: जिले में मंगलवार रात करीब 12:30 बजे दिल्ली से हमीरपुर जा रही बस ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. दुर्घटना में एक 48 वर्षीय महिला राजरानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है. बस में 24 से अधिक यात्री सवार थे.
हादसा अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जालूपुरा के पास हाइवे पर हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अजीतमल सीएचसी केंन्द्र में भर्ती कराया. सीएचसी केंन्द्र के डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया.
इसे पढ़ें- बिहार लोक सेवा आयोग: 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे देखें