औरैया:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है. हाल ही में अजीतमल निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी पुष्टी जिला प्रशासन ने की है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए सभी रिश्तेदारों की सूची बनाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.
औरैया: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए रिश्तेदारों के घर सील - उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या
यूपी के औरैया में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए रिश्तेदारों के घरों को सील कर दिया गया है. साथ ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.
प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हालेपुर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके चलते जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. साथ ही बारी-बारी से लोगों की जांच कराई जा रही है.
संक्रमित पाए गए व्यक्ति की बहन कुछ दिन पहले अपने भाई के संपर्क में आई थी, जिसके चलते पुलिस ने बहन के घर को भी सील कर दिया है. पुलिस ने पता किया कि संक्रमित व्यक्ति की बहन किन-किन स्थानों पर गई थी और कितने लोगों से मिली. पुलिस ने कुल तीन स्थानों को चिन्हित कर सील कर दिया है.