औरैया: संकल्प यात्रा के दौरान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया औरैया पहुंचे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामशंकर कठेरिया के सुभाष चौराहे पर पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया और उन्हें माला पहनाई, जिसके बाद सांसद मीडिया से रूबरू हुए.
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बीजेपी की संकल्प यात्रा के दौरान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया औरैया पहुंचे. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामशंकर कठेरिया का जोरदार स्वागत किया. डॉ. रामशंकर कठेरिया एससी आयोग के अध्यक्ष होने के साथ इटावा लोकसभा सीट से सांसद हैं. सांसद ने जिले में लगातार हो रही घटनाओं पर अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन किसी भी सूरत में ढीला नजर आया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.