उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नहीं सुनी तो बुजुर्ग ने बजायी डुगडुगी, वायरल वीडियो पर हुई कार्रवाई - auraiya news in hindi

यूपी के औरैया जिले में दो वीडियो वायरल हुए. इस वीडियो में पहले दिन के उजाले में एक बुजुर्ग डुगडुगिया पीटकर खुद की शिकायत पर पुलिस के कोई एक्शन न लेने की बात कह रहा है. उसी के बाद रात में दूसरे वीडियो में इंस्पेक्टर के कुछ कहने के बाद वह संतुष्ट होने की बात कर फिर से मुनादी करता दिखाई दे रहा है.

डुगडुगिया पीटता बुजुर्ग
डुगडुगिया पीटता बुजुर्ग

By

Published : Feb 20, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाःजिले के विधूना कोतवाली क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग ने डुगडुगिया पीटते हुए अपनी समस्या का बखान किया और पुलिस के सुनवाई न करने की मुनादी कर रहा है. फिर एकाएक शाम के समय एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आता है, जिसमें बुजुर्ग कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार से बातचीत के बाद संतुष्टि जाहिर कर मुनादी करते नजर आ रहा है.

देखें वीडियो.

मुनादी करने वाले बुजुर्ग ने अपना नाम अशोक चौबे बताया. उन्होंने विधूना कोतवाली में एक मामले की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने की बात डुगडुगिया पीटकर मुनादी के माध्यम से कही. इसके बाद विधूना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने अशोक चौबे से मिलकर उसकी समस्या का समाधान किया. साथ ही पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होने की बात कैमरे में कहलवाते हुए नजर आए.

जब मामले में सीओ विधूना से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अशोक चौबे नाम के बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के गांव में पड़ताल की तो पता चला कि बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त है. बुजुर्ग की बहुत छोटी सी समस्या है. समस्या यह थी कि पड़ोसी के चारा मशीन का कूड़ा उड़कर बुजुर्ग के दरवाजे आ जाता था. इसे पुलिस ने हटवा दिया और बुजुर्ग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होकर फिर से डुगडुगिया बजाकर संतुष्ट होने की बात कह रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details