औरैया: जिले में सड़क हादसे के दौरान एक दारोगा की मौत हो गई. मृतक दारोगा दिबियापुर थाने में तैनात थे. ये हादसा दिबियापुर थाना के हरराजपुर गांव में के पास हुआ है. मृतक दारोगा का नाम पवन यादव बताया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
औरैया: जिले में सड़क हादसे के दौरान एक दारोगा की मौत हो गई. मृतक दारोगा दिबियापुर थाने में तैनात थे. ये हादसा दिबियापुर थाना के हरराजपुर गांव में के पास हुआ है. मृतक दारोगा का नाम पवन यादव बताया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा कि दिबियापुर थाने में तैनात दारोगा पवन यादव कार से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर हरराजपुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार खाईं में जा गिरी. जिससे दारोगा पवन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद एसपी अपर्णा गौतम समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें:पानी के विवाद को लेकर बड़े भाई ने किया छोटे भाई का खून