उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दारोगा की मौत, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी - हरराजपुर गांव

औरैया में सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई. मृतक दारोगा दिबियापुर थाने में तैनात थे.

सड़क हादसे में दारोगा की मौत
सड़क हादसे में दारोगा की मौत

By

Published : May 31, 2021, 1:49 PM IST

औरैया: जिले में सड़क हादसे के दौरान एक दारोगा की मौत हो गई. मृतक दारोगा दिबियापुर थाने में तैनात थे. ये हादसा दिबियापुर थाना के हरराजपुर गांव में के पास हुआ है. मृतक दारोगा का नाम पवन यादव बताया जा रहा है.

सड़क हादसे में दारोगा की मौत

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा कि दिबियापुर थाने में तैनात दारोगा पवन यादव कार से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर हरराजपुर गांव के पास पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार खाईं में जा गिरी. जिससे दारोगा पवन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद एसपी अपर्णा गौतम समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें:पानी के विवाद को लेकर बड़े भाई ने किया छोटे भाई का खून

ABOUT THE AUTHOR

...view details