औरैया: होली के पर्व को लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है. इस त्योहार पर कई उपद्रवी किस्म के लोग पुरानी दुश्मनी व रंजिश निकालने के लिए कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं. ऐसे उपद्रवियों से निपटने के लिए औरैया पुलिस ने खास तैयारी की है. शहर के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
Auraiya में होली के हुड़दंगियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखेगी पुलिस, उपद्रवी जाएंगे जेल - औरैया की न्यूज
होली का त्योहार आते ही औरैया पुलिस ने कमर कस ली है. इस बार पुलिस हुड़दंगियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रही है. उपद्रव करने वालों को पुलिस तत्काल हवालात की हवा खिलाएगी.
होली के हुड़दंगियों से निपटने के लिए औरैया पुलिस ने खास तैयारी की है. एसपी चारू निगम ने बताया कि होली के पर्व पर अक्सर देखा जाता है कि शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन के बाद उपद्रवी किस्म के युवक सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ियों से फर्राटा भरते है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए जनपद के सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
एसपी ने यह भी बताया कि शहर की हर गली, मोहल्ले में उपद्रवी लोग माहौल को बिगाड़ने के लिए लड़ाई-झगड़ा कर कानून का उल्लंघन करते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है. ऐसे लोगों की मॉनीटरिंग की जा रही है. उपद्रव करने पर ऐसे लोगों को हवालात भेजा जाएगा.
एसपी चारू निगम ने बताया कि जनपद में अपराधी किस्म के लोगो को चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया गया है. उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि उनके जरिये अगर कहीं भी कोई घटना कारित की गई तो उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गांव की तीन परिक्रमा लगा मुखिया को उबटन लगाता थारू समाज, खेलते कीचड़ की होली, जानिए अनूठी परंपरा के बारे में