औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में घरों से निकलने वाले पानी के विवाद के चलते गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. महिलाओं द्वारा नाली निकास का विरोध करने पर महिला पुलिस द्वारा महिलाओं की पिटाई कर गई. हालांकि एसडीएम ने इस बात से इनकार किया.
एसडीएम के सामने महिला को पीटती रही पुलिस, साहब पत्रकारों के साथ करते रहे धक्का मुक्की - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश के औरैया में घरों से निकलने वाले पानी की समुचित व्यवस्था कराने के लिए पुलिस फोर्स पहुंची. लेकिन महिलाओं ने इसका विरोध किया. इस दौरान एसडीएम के मौजूदगी में महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं की पिटाई की. वहीं पत्रकारों के सवाल करने पर एसडीएम भड़क उठे और बदसलूकी की.
औरैया में महिलाओं से पुलिस ने बदसलूकी की.
पढ़ें- हापुड़: आपसी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रु का है.
- यहां रविवार को छुट्टी के दिन एसडीएम, सीओ समते दो थाने की फोर्स पहुंची.
- महज पांच घरों के नाली से निकलने वाले पानी की समुचित व्यवस्था कराने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
- महिलाओं द्वारा नाली निकास का विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की.
- कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी एसडीएम कैमरे बंद करने की बात कह कर धक्का मुक्की करने लगे.
- एसडीएम ने पत्रकार से बदसलूकी करते हुए कहा कि कोई धक्का मुक्की करेगा तो उसे हटाया ही जाएगा.
- एसडीएम ने कहा कि महिलाओं से मारपीट नहीं की गई, उन्हें वहां से हटाया गया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST