उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया : महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप - औरैया पुलिस

औरैया जनपद कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर पर एक महिला ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. सास की हत्या के आरोप में महिला पूछताछ के लिए थाने लाई गई थी. कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने महिला को थाने से जाने नहीं दिया और उससे रुपये की मांग की.

महिला ने लगाया पुलिस इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप.

By

Published : May 9, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया : जिले की कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर पर एक महिला ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. महिला सास की हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लाई गई थी. महिला को जब पुलिस ने दोष मुक्त कर दिया तो कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने उससे रुपये की डिमांड कर दी.

महिला ने लगाया पुलिस इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप.

महिला ने लगाया आरोप

  • कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कठेरिया ने मेरे साथ मारपीट की और पैसों की डिमांड की.
  • घरवालों ने जेवर गिरवीं रखकर इंस्पेक्टर को 70 हजार रुपये दे दिए.
  • इंस्पेक्टर ने और रुपये की डिमांड कर दी.
  • परेशान परिजनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से फरियाद लगाई तो उन्होंने मामला एसपी के संज्ञान में डाला.
  • गुरुवार को महिला बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आप बीती सुनाते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है.

इंस्पेक्टर ने भी प्रार्थना पत्र दिया है. दोनों के प्रार्थना पत्र को ले लिया गया है. फिलहाल इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा. पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है.

-हरीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक, औरैया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details