औरैया: वैश्विक महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. मंदिर-मस्जिद में भीड़ लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है. ईद पर भी प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि सभी अपने घरों पर ही रह कर नमाज अदा करें, लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं. जनपद में अजीतमल थाना क्षेत्र के आर्यनगर स्थित मस्जिद में 28 लोग नमाज पढ़ रहे थे.
औरैया: मस्जिद में भीड़ इकट्ठी कर नमाज पढ़ रहे थे 28 लोग, पुलिस ने हिरासत में लिया - namaz in mosque during lockdown
यूपी के औरैया में अजीतमल थाना क्षेत्र के आर्यनगर स्थित मस्जिद में एकत्रित हो कर नमाज अदा कर रहे 28 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पकड़े गए लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
कोतवाली अजीतमल
सूचना मिलने पर मस्जिद पहुंचकर पुलिस ने 28 लोगों को हिरासत में ले लिया है. ईद के मौके पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने घर पर ही रहकर ईद मनाने की अपील की है.
सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही है. मौके पर पहुंच कर सभी को हिरासत में ले लिया गया है. उनपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST