औरैया:सोमवार की शाम इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज को मिली सूचना पर पुलिस ने एक गाड़ी से नकली भारतीय मुद्रा बरामद किया. इसके साथ ही गाड़ी सवार दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
औरैया: पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया - औरैया क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस ने सोमवार शाम इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज को मिली सूचना पर एक गाड़ी से नकली भारतीय मुद्रा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
औरैया पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा बरामद किया.
बरामद नोटों को कोतवाली पुलिस द्वारा कराई गई गिनती में लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये होने की बात कही है. इसके अलावा पुलिस ने बोलेरो कार जिसमें नोट बरामद किए हैं, उसको भी अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST