औरैयाः जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर गौवंशों से भरे दो कंटेनरों की घेरबंदी कर पकड़ लिया गया. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा है. इसके साथ ही गौकशी के लिए जा रहे 30 जिंदा और दो मृत गौवंशों को बरामद किया है.
आपको बता दें कि औरैया पुलिस को काफी दिनों से गौकशी के लिए गौवंशों की तस्करी करने की जानकारी मिल रही थी. इसी दौरान मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि जालौन की ओर से आ रहे दो कंटेनरों को सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौकी के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. जिसमें पुलिस ने मोहम्मद चांद खान पुत्र मोहम्मद अब्दुल रहमान खान, मोहम्मद अय्यूब खान पुत्र मोहम्मद मकसूद खान निवासीगण जिला गया बिहार और उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली निवासी तौफीक अहमद सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय सुल्तान अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कंटेनरों में लदे 30 जिंदा और दो मृत गौवंशों को बरामद कर लिया है.