औरैया: जनपद के अछल्दा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. वहीं, मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
औरैया में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Police busted illegal arms factory
औरैया में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. इसी के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते औरैया में मंगलवार को अछल्दा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने लहरपुर के पास बने नहर विभाग की खंडहर इमारत में संचालित हो रही अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. जहां से पुलिस ने राहुल पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा, शिवम पुत्र रविंद्र सिंह निवासी ग्राम तुर्कपुर को थाना अछल्दा को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने एक फैक्ट्रीमेड बंदूक, 6 तमंचे, 9 जिंदा कारतूस व 5 खोका कारतूस के साथ-साथ असलह बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.