औरेया: जिले में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दिबियापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
दोहरे हत्याकांड में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार. जमीन विवाद का है मामला
सपा एमएलसी कमलेश पाठक का अधिवक्ता मंजुल चौबे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बीते 15 मार्च को दोनों पक्षों में विवाद हुआ. आरोप है कि इस दौरान कमलेश पाठक, उनके दो भाई संतोष पाठक व रामू पाठक ने अपने गनर और चालक के साथ मिलकर अधिवक्ता मंजुल चौबे व बहन की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें-फर्जीवाड़े के आरोप में 6 गिरफ्तार, महिलाएं बनती थीं ठगी का शिकार
पुलिस ने घोषित किया था इनाम
इस दोहरे हत्याकांड मामले में परिजनों ने छह लोगों को नामजद किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा एमएलसी और उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं कुलदीप अवस्थी व विकल्प अवस्थी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस हत्याकांड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
- सुरेंद्र नाथ, सीओ सिटी