उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों को किया तार-तार, भाभी और भतीजियों पर लोहे के पाइप से वार, युवक गिरफ्तार - auraiya

औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के समरथपुर ग्राम से रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना घटी है. जहां एक युवक ने अपने रिश्तेदारों को जमकर पीटा, यही नहीं उसने बच्चों को पाइप से पीट-पीटकर कर मरणासन्न कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने घटना के करीब 10 दिन बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है, मगर अभी भी दो अभियुक्त पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

युवक गिरफ्तार
युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2021, 8:04 AM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के समरथपुर ग्राम में बीती 12-13 सितंबर की रात को फौजी के घर में सो रही पत्नी और तीन बच्चियों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया था. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर घायल महिला के बुआ सास के लड़के को गिरफ्तार कर लिया. जिसने पुलिस हिरासत में अपना गुनाह कबूल कर घटना में मौजूद अपने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया है.

दरअसल, 12-13 सितंबर की रात को सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समरथपुर स्थित विजयपाल सिंह गुर्जर (फौजी) के मकान में छत पर सो रही फौजी की पत्नी रोली देवी व तीन बच्चियों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है. किसी तरह बदमाशों की नजर से 6 वर्षीय सुधीर उर्फ सिद्धू बच गया. बदमाशों के जाने के बाद मासूम ने साहस का परिचय देते हुए अपने फौजी पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें रेफर कर दिया. जिनका उपचार अभी ग्वालियर में चल रहा है.

यह भी पढ़ें-BJP MP संगमलाल गुप्ता से मारपीट का मामला : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' सहित 27 नामजद और 50 अज्ञात पर FIR दर्ज

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि 12-13 सितंबर की रात कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुट गई. घायल रोली के होश में आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम घायल के निशानदेही पर शिवपूजन पुत्र नबाव सिंह निवासी ग्राम अरु की मड़ैया थाना अजीतमल जो कि रिश्तेदारी में घायल महिला के बुआ सास का लड़का (देवर) है, उसको हिरासत में ले लिया. गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और घटना में रवि पुत्र निर्भय सिंह और कल्लूराज एवं भूरे का साथ होने की बात भी कुबूल की है. जिसके बाद पुलिस तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details