उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में औरैया पुलिस, ट्रेवल्स बस में लूट करने वाली एक युवती समेत चार गिरफ्तार - युवती समेत चार गिरफ्तार

औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औरैया पुलिस ने हाईवे पर ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक्शन में औरैया पुलिस
एक्शन में औरैया पुलिस

By

Published : Aug 30, 2021, 7:11 PM IST

औरैया: बीती शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाई-वे पर हुई ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में औरैया पुलिस के हाथ भारी सफलता लगी है. औरैया पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे की अंदर ही हाईवे पर ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने तमंचा समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं.


आपको बता दें कि बीती शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के औरैया-इटावा हाईवे पर स्थित साईं मंदिर के पास एक प्राइवेट बस में लुटेरों ने असलहे के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, और मौका पाकर लुटेरे वहां से फरार हो गए थे. इस लूट की घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो, पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें औरैया पुलिस के द्वारा घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही युवती समेत चारों नामजद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

एक्शन में औरैया पुलिस
एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बीती 28 अगस्त की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर के समीप से एक बस में लूटपाट की सूचना मिली थी. जिसमें पुलिस ने चालक व परिचालक की तहरीर के आधार पर कुछ लोंगो के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसपर औरैया पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही बस में तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट के आरोपित युवती लाली उर्फ सागर भदौरिया, मनीष कटियार, राहुल उर्फ बब्लू व राजकुमार दोहरे को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, लूट के रूपए व मोबाइल के समेत लूट की घटना में प्रयुक्त एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details