एक्शन में औरैया पुलिस, ट्रेवल्स बस में लूट करने वाली एक युवती समेत चार गिरफ्तार - युवती समेत चार गिरफ्तार
औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औरैया पुलिस ने हाईवे पर ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
औरैया: बीती शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाई-वे पर हुई ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में औरैया पुलिस के हाथ भारी सफलता लगी है. औरैया पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे की अंदर ही हाईवे पर ट्रेवल्स बस में 40 हजार रुपए और मोबाइल की लूटपाट के मामले में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने तमंचा समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
आपको बता दें कि बीती शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के औरैया-इटावा हाईवे पर स्थित साईं मंदिर के पास एक प्राइवेट बस में लुटेरों ने असलहे के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, और मौका पाकर लुटेरे वहां से फरार हो गए थे. इस लूट की घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो, पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें औरैया पुलिस के द्वारा घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही युवती समेत चारों नामजद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया.