उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के औरैया में जिला प्रशासन द्वारा 3 दिन से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक मीणा को ज्ञापन सौंपा.

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Nov 16, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया:जिले में जाम की किल्लत के चलते PWD विभाग द्वारा न्यायलय में विभागीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने का मुकदमा दायर किया गया था. इसके निर्णय के बाद विभाग की भूमि पर जो लोग मकानों और बिल्डिंगों को बनवाकर कब्जा किए हुए थे, उन्हें खाली कराने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया, जिसमें कई मकान और बिल्डिंगों को बुल्डोजर से ढहा दिया गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

मकान और बिल्डिंगों पर चला बुल्डोजर

  • जिले में जिला प्रशासन द्वारा 3 दिन से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
  • इसको लेकर स्थानीय लोग नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अभिषेक मीणा को ज्ञापन सौंपा.
  • अधिकारियों का साफ कहना है कि आदेश न्यायालय का है, जिसका पालन करना सुनिश्चित है.
  • इसके लिए जिला प्रशासन ने एक दिन की मोहलत देकर बुल्डोजर से अतिक्रमण हटाना बंद करवा दिया.

इसे भी पढ़ें- औरैया: एएसपी ने किया लोगों को जागरूक, चलाया दंगा नियंत्रण प्री ट्रायल अभियान

जो लोग अतिक्रमण की चिन्हित भूमि पर कब्जा किए हैं. वह स्वयं ही कब्जा हटा लें तो बेहतर होगा. अन्यथा जिला प्रशासन पुनः बुल्डोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए बाध्य रहेगा.
-अनुपम शुक्ल, एसडीएम, औरैया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details