उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस महीने के आखिरी में शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर, दो साल से उपकरणों के अभाव में धूंल फांक रही थी बिल्डिंग - औरैया में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा

औरैया में लोगों को जल्द ट्रॉमा सेंटर की सुविधा (Trauma Center Facility in Auraiya) मिलना शुरू हो जाएगी. शासन से मिली 2 करोड़ की धनराशि से उपकरण खरीदे जाएंगे. इस साल के आखिरी या नए साल की शुरुआत में इसकी सुविधा लोगों को मिलने लगेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:43 PM IST

औरैया में दो साल से उपकरणों के अभाव में धूंल फांक रहा ट्रॉमा सेंटर

औरैया: जनपदवासियों को जल्द ही ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिलने लगेगी. फिलहाल, विभाग की मानें तो इस माह के अंत या 2024 के शुरुआती दौर में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा जनपदवासियों को मिलने लगेगी. दो साल से बिल्डिंग बनकर तैयार है. कार्यदायी संस्था ने उसे स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित भी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उपकरण खरीद को बजट मिलने का अभी हवाला दिया जा रहा था, जिसे शासन स्तर से हरी झंडी मिल गई है.

करीब 2 वर्ष पहले जनपद के भगौतीपुर में 2 करोड़ 64 लाख की लागत से बनकर तैयार ट्रॉमा सेंटर अभी मानव संसाधनों और उपकरणों के अभाव में धूल फांक रहा था. लेकिन, इस वर्ष के अंत में शासन की ओर से ट्रॉमा सेंटर के लिए मिली 2 करोड़ की धनराशि से जनपदवासियों के लिए उम्मीद फिर बढ़ी है.

भगौतीपुर गांव में दो करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के माध्यम से ट्राॅमा सेंटर का निर्माण कराया गया है. सेंटर के बनने से मरीजों को सैफई व कानपुर रेफर करने के बजाए उन्हें समय पर यहीं इलाज मिल सकेगा. पिछले साल छह जनवरी को कार्यदायी संस्था की ओर से बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित भी कर दिया गया. लेकिन, उपकरणों के अभाव में ट्रॉमा सेंटर पिछले 2 वर्षों से धूल फांक रहा था. इस वर्ष के अंत में शासन द्वारा ट्राॅमा सेंटर के संचालन को लेकर दो करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने ट्राॅमा सेंटर के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी खरीदे. अब जल्द ही ट्रॉमा सेंटर शुरू होने वाला है.

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शासन स्तर से बजट मिला है, जिससे ट्रॉमा सेंटर के उपकरणों की खरीद विभाग ने कर ली है. उन्हें सुरक्षित स्टोर रूम में रखवा दिया गया है. वहीं, जनपद में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी ट्रॉमा सेंटर में लगाने का खाका तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत या नए साल में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं जनपदवासियों को मिलना शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें:सीवर सफाई के दौरान मजदूर की मृत्यु पर योगी सरकार परिजनों को देगी 30 लाख रुपये हर्जाना, आदेश जारी

यह भी पढ़ें:पीजीआई अस्पताल में ओटी के कई उपकरण खराब, दर्जन भर से ज्यादा मरीजों की सर्जरी टली, मरम्मत शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details