उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी का आरोपी तीन साल बाद किया गया गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन ठगी

राज्य में ऑनलाइन ठगी मामले लगातार सामने आ रहे हैं. औरैया में साल 2016 में हुई ऑनलाइन ठगी का आरोपी तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है. साइबर क्राइम की घटना में बीते सालों में इजाफा देखने को मिला है.

मीडिया को संबोधित करते सीओ सिटी.

By

Published : Nov 24, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया: ऑनलाइन ठगी आजकल आम बात हो गई है. आए दिन बैंक खातों से पैसे गायब होने के मामले सामने आने लगे हैं और पुलिस के लिए इनसे निपटना भी सर दर्द साबित हो रहा है. औरैया जनपद दिबियापुर थाना पुलिस के सामने साल 2016 में एक ऑनलाइन ठगी का मामला आया था. आरोपी को खोज निकालने में पुलिस को तीन साल का लंबा समय लगा है. इसे पुलिस की कामयाबी कहें या लापरवाही.

मीडिया को संबोधित करते सीओ सिटी, देखें वीडियो.

दरअसल, साल 2016 में एक रिटायर्ड शिक्षक के खाते से छह लाख रुपये गायब हो गए थे. आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बना कर रिटायर्ड शिक्षक के खाते से पैसे निकाल लिए थे. इस घटना के बाद रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया और तब से पुलिस तलाश में जुटी थी. एसपी औरैया के दिशा निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा.

पढ़ें: औरैया: युवकों का असलहा लहराते हुए डांस का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, चार पैन कार्ड, चार आधार कार्ड और बैंक पासबुक बरमाद की गई है. फिलहाल, पुलिस और भी ऐसे मामलों की छानबीन में लगी हुई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details