औरैया:जिले में बीती रात शहर के बाजार के बीचों-बीच स्थित अज्ञात कारणों से जूते-चप्पल की दुकान समेत एक अन्य दुकान में भीषण आग लग गई. आग में जलकर दुकान के अंदर सो रहे एक व्यापारी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने दुकान में जले शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के फूलमती मंदिर के पीछे स्थित बाजार में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12 बजे जूते-चप्पल की दुकान समेत एक अन्य दुकान में भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटें उठती देख आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गए. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जब तक दमकल और पुलिस वहां पहुंची, तब तक आग ने दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग लगने से दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान जल गए. साथ ही दुकान में सो रहे 55 वर्षीय व्यापारी राधा मोहन दीक्षित की आग से जलकर मौत हो गई.