औरैयाः जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के सीखू के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ऑटो अचानक बेकाबू होकर पलट गया. ऑटो में एक ही परिवार के नौ सदस्य सवार थे और मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे थे. हादसे में परिवार के मुखिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे परिवार का ऑटो पलटा, मुखिया की मौत - औरैया में हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल
यूपी के औरैया में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो में सवार होकर परिवार के सदस्य मजार पर चढ़ाने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ.
मजार पर चादर चढ़ाने जा रहा था परिवार
गांव अंडा अघारा निवासी अशोक अली बुधवार को अपने परिवार समेत ऑटो से रसूलाबाद स्थित एक मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान सहायल थाना क्षेत्र के गांव सिखू के पास उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और पूरा परिवार दब गया. आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला तब तक परिवार के मुखिया अशोक अली (40) की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा ऑटो सवार महिलाओं व बच्चों को मामूली सी चोंटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें-मथुरा: तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से मजदूर की मौत
सिर में चोट लगने से हुई मौत
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम अघारा निवासी अशोक अली पुत्र आशिक अली अपने परिवार के साथ टेम्पो से जा रहे थे. तभी नवी मोहन के पास में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें अशोक अली के सर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके साथ ही दो अन्य व्यक्ति घायल हुए थे, जिन्हें सीएचसी सहार में भर्ती कराया गया.