औरैया :जिले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. घटनाजिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के इटैली गांव की है. जहां गांव में कच्ची दीवार ढहने से तीन मासूम बच्चे मलवे में दब गए. घटना में एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें डॉक्टरों ने सैफई रिफर कर दिया है.
हादसा: कच्ची दीवार ढहने से 3 मासूम दबे, एक की दर्दनाक मौत - औरैया खबर
यूपी के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के इटैली गांव में कच्ची दीवार ढहने से तीन मासूम बच्चे मलवे में दब गए. एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें सैफई रिफर किया गया है.
कच्ची दीवार ढहने से 3 मासूम दबे, एक की दर्दनाक मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में शादी समारोह में विदाई का कार्यक्रम चल रहा था, उसी वक्त ये दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया. हादसे के बाद मृतक बच्चे की मां दहाड़े मारकर रोती रही. दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए डॉक्टरों ने सैफई अस्पताल रिफर कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.