औरैयाःजनपद के दिबियापुर के गेल में शुक्रवार सुबह सीआईएसएफ की भर्ती (CISF Recruitment Race) शुरू हुई थी. सुबह 10 बजे के करीब पांच किलोमीटर दौड़ स्पर्धा के दौरान चार अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई. इसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन अभ्यर्थियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि जनपद में शुक्रवार की सुबह गेल में CISF की भर्ती चल रही थी. इसमें दौड़ लगा रहे निखिल पवार पुत्र जयपाल निवासी मेरठ, रंजीत पुत्र गुड्डू निवासी राहा घाटमपुर, सतीश कुमार यादव पुत्र संजीव यादव निवासी सुखपुरा बलिया, गौरव पुत्र मदन निवासी रामपुर खादर दनकौर गौतम बुद्ध नगर की हालत बिगड़ गई. ये अभ्यर्थी सड़क पर गिर गए. इसमें से एक अभ्यर्थी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य अभ्यर्थियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गौतम बुद्ध नगरके अभ्यर्थी की हुई मौत
CISF भर्ती में दौड़ के दौरान बेसुध होकर सड़क पर गिरे गौरव (22) पुत्र मदन निवासी रामपुर गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) की मौत हो गयी. गौरव के परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. और वो लोग मौके पर पहुंच रहे हैं.
75-75 अभ्यर्थियों का बनाया गया था बैच
सीआईएसएफ में 24 हजार फायर कांस्टेबल (fire constable) के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. 26 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन 250 अभ्यर्थियों की दौड़ होनी थी. इसमें 75-75 अभ्यर्थियों का बैच बनाया गया था. इस भर्ती में कुल 20473 अभ्यर्थी शामिल हुए है.