औरैया : फेसबुक पर तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम सेगांधी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की धमकी दिए जाने काएक मामला सामने आया. मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीयपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम से फेसबुकआईडी सेतीन दिन पहले एक पोस्ट डाली गई थी. इसमें शहीद पार्क में लगे गांधी जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की धमकी भरे कमेंट्स लिखे थे.
फेसबुक पर गांधी प्रतिमा को तोड़ने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल - up news
तलवार गैंग संगठन औरैया के नाम से फेसबुक आईडी से तीन दिन पहले एक पोस्ट डाली गई थी.
फेसबुक पर इस पोस्ट को देख कर जिले के सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला व स्वॉट टीम ने पोस्ट डालने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने उसके फेसबुक पोस्ट के आधार पर उसे ट्रैक करके बृहस्पतिवार कोएक शो रूम के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इस दौरान पुलिस आधीक्षकने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम दिनेश चंद्र है और वह सत्तेश्वर मोहल्ला का रहने वाला है.
वहीं स्थानीय पुलिस के इस सराहणीय काम के लिएएसपी ने युवक को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.