उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उधार दिए रुपये वापस मांगने पर दोस्तों ने काट दिया गला, सिर नदी में फेंका - औरैया हत्या सिर फेंका

औरैया में उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर दोस्तों ने ही गला काटकर हत्या कर दी (murder by slitting the throat) और सिर नदी में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या के 18 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

औरैया
औरैया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 7:07 PM IST

औरैया में दोस्तों ने ही कर दी थी युवक की हत्या.

औरैया: ट्रेन में बैठाने के बहाने दोस्तों ने सुनसान जगह पर ले जाकर युवक का गला रेत दिया. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए सिर नदी में फेंक दिया. हत्या के पीछे की वजह उधार दिए गए रुपये वापस मांगना बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिम चम्पारन बिहार निवासी बबलू कुमार ने औरैया कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका 21 वर्षीय पुत्र सूरज 1 नवंबर को घर से औरैया अपने दोस्त अनिल व दीपक राम के पास आया था. दोनों पश्चिमी चम्पारन के ही रहने वाले हैं. 2 नवंबर को उसने सूरज को वापस घर आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. थोडी देर बाद फोन लगाया तो सूरज ने बताया कि वह सोने जा रहा है. उसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. उसके साथी अनिल ने बताया कि उसने सूरज को खानपुर चौराहा से उसे टेम्पो में बैठा दिया था. इसके बाद सूरज के पिता ने उसकी गुमशुदगी थाना कोतवाली औरैया में दर्ज कराई.

दोस्तों की निशानदेही पर शव बरामद

एसपी चारू निगम ने बताया कि मृतक युवक के पिता की ओर से तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी. सर्विलांस और एसओजी की टीम ने सूरज के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उन्होंने सूरज की गला रेतकर हत्या की बात स्वीकार की. पुलिस को बताया कि हत्या के बाद सिर नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवक का शव बरामद कर लिया. आरोपियों ने बताया कि सूरज, अनिल और दीपक कॉस्मेटिक कम्पनी में एक साथ काम करते थे. सूरज ने अनिल को 20 हजार रुपये उधार दिए थे. कुछ दिनों से सूरज अनिल से रुपये वापस मांग रहा था. इससे परेशान होकर अनिल और दीपक ने सूरज की गला रेतकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : पत्नी और उसके प्रेमी को रंगरलियां मनाते पति ने पकड़ा, ईंट से कूंचकर कर दी दोनों की हत्या

यह भी पढ़ें : नाबालिग साली ने दुष्कर्म का किया विरोध तो जीजा ने गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details