उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला और बच्चे की मौत - train accident

औरैया में फफूंद रेलवे स्टेशन के पास वृद्ध महिला और उसके नाती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. 58 वर्षीय महिला अपने 2 वर्षीय नाती की दवा लेने दिबियापुर के फ्रंटिकोरिडोर ट्रेक पार कर बला की मड़ैया जा रही थी.

फफूंद रेलवे स्टेशन पर हादसा
फफूंद रेलवे स्टेशन पर हादसा

By

Published : Mar 22, 2021, 7:56 PM IST

औरैया: फफूंद रेलवे स्टेशन के पास दिबियापुर थाना क्षेत्र में तिवारी के पुरवा की वृद्ध महिला अपने दो वर्षीय नाती के साथ दवा लेने फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पार कर बला की मड़ैया जा रही थी. इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में महिला और नाती की मौत हो गई.

सोमवार की सुबह फफूंद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पावर हाउस के सामने उर्मिला देवी अपने दो वर्षीय नाती सौरभ के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थी. तभी कानपुर की ओर से आने वाली डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी को न देख पाने से वह ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसा इतना भयावह था कि शव क्षत-विक्षत हो गया था. ग्रामवासी और परिजन दोनों के शव को घर ले आए. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिसबल के साथ दिबियापुर थाने के उपनिरीक्षक मो. शाकिर और महिला उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने जांच कर परिजनों को सांत्वना देकर दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details