औरैया: चुने गए तीन सभासदों को नगर पंचायत दिबियापुर में शपथ दिलाई गई. इसके बाद उन्हें उनके कार्यों के विषय में जानकारी दी गई. चुने गए तीनों सभासद महिलाएं हैं, जो कि भारतीय जनता पार्टी से पहले से ही जुड़ी हुई बताई जा रही हैं. फिलहाल शपथ समारोह में समस्त 15 सभासद मौजूद रहे.
ADM ने दी जानकारी
नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन सभासदों को शासन द्वारा चुनकर नगर पंचायत दिबियापुर का सभासद नियुक्त किया गया है. ADM औरैया ने जानकारी दी कि तीन महिलाओं को चुनकर शासन ने नगर पंचायत दिबियापुर का सभासद घोषित किया है.
तीन सभासदों को नगर पंचायत में दिलाई गई शपथ - nagar panchayat dibiyapur
औरैया में चुने गए तीन सभासदों को नगर पंचायत दिबियापुर में शपथ दिलाई गई. साथ ही चुने गए सभी सभासदों को उनके कार्य क्षेत्र के विषय में बताया गया.
तीन सभासदों को नगर पंचायत में दिलाई गई शपथ.
साथ ही उन्होंने बताया कि निर्धारित दिन यानी शुक्रवार को उन सभासदों को शपथ भी दिलाई गई. नगर पंचायत द्वारा चुने गए सभी सभासदों को उनके कार्य क्षेत्र के विषय में भी बताया गया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST