उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: NTPC बिजली उत्पादन के लिए लगा रहा सोलर प्लांट, 40 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

जिले के दिबियापुर स्थित एनटीपीसी में विद्युत उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए सोलर प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. एनटीपीसी परियोजना महाप्रबंधक ने बताया कि सोलर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली से आने वाले समय में बेहद लाभ मिलेगा.

etv bharat
बिजली स्थापित क्षमता 57,356 मेगावाट हुई- NTPC महाप्रबंधक.

By

Published : Dec 5, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: दिबियापुर स्थित एनटीपीसी में विद्युत उत्पादन बढ़ोतरी के लिए सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी एनटीपीसी परियोजना महाप्रबंधक दिवाकर कौशिक ने दी. उनका कहना है कि हम क्लीन और ग्रीन उर्जा को बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं. इसके लिए हम लगातार बृहद स्तर पर काम कर रहे हैं. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए 28 हजार वृक्ष भी रोपित कराए गए हैं.

NTPC महाप्रबंधक.

बिजली स्थापित क्षमता 57,356 मेगावाट हुई- NTPC महाप्रबंधक
एनटीपीसी महाप्रबंधक ने बताया कि सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली उत्पादन की तैयारी तेज गति से चल रही है. तकरीबन दो अरब की लागत से 110 एकड़ भूमि पर सोलर प्लांट लागाया जा रहा है. जिसमें 20 मेगावाट बिजली उत्पादन की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि 40 मेगावाट बिजली उत्पादन उनका लक्ष्य है. फिलहाल एनटीपीसी में अब कुल मिलाकर बिजली स्थापित क्षमता 57,356 मेगावाट हो गई है. उनका मानना है कि सोलर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली से आने वाले समय में बेहद लाभ मिलेगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details