औरैया:जिले में बिहार के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक औरैया में एनटीपीसी दिबियापुर सोलर प्लांट में सर्वेयर के रूप में काम करता है. अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है.
औरैया: NTPC कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील
औरैया में बिहार के रहने वाले एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाके को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. युवक को कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उसकी जांच करायी गयी थी.
करीब नौ दिन पहले युवक दिबियापुर स्थित लोहियानगर के एक मकान में किराए पर रहने आया था. यहां पहले से ही उसके दोस्त किराये पर रह रहे थे. युवक को तेज बुखार था, जिस कारण उसके दोस्तों ने उसे दवाई दी. युवक को उन दवाइयों से आराम नहीं हुआ. इसके बाद युवक ने सरकारी अस्पताल में दिखाया. अस्पताल में युवक की कोरोना जांच कराई गई. जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया.
एनटीपीसी ने युवक का इलाज करने से इनकार कर दिया था. वहीं सभी प्राइवेट अस्पतालों ने भी देखने से इनकार कर दिया था. इसके बाद युवक ने सरकारी अस्पताल में दिखाया. सुबह सील किये गए क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया की एनटीपीसी को लापरवाही के कारण नोटिस दिया जाएगा.