उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में चाचा पर भतीजे ने किया धारदार हथियार से हमला - चाचा पर भतीजे ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भतीजे ने मामूली विवाद में अपने चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. खून से लथपथ घायल युवक को लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया. आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया.

औरैया में चाचा पर भतीजे ने किया धारदार हथियार से हमला
औरैया में चाचा पर भतीजे ने किया धारदार हथियार से हमला

By

Published : Jul 28, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात ग्राम साहबदिया निवासी एक युवक ने अपने चाचा की गर्दन और सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया. आरोपी इसके बाद मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने जब अधेड़ को गंभीर अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस आने में देर होता देख ग्रामीणों ने निजी साधन से घायल को औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया.

ग्राम साहबदिया निवासी सुग्रीव कुमार सोमवार की रात अपने गांव में ही था. उसी दौरान उसका भतीजा राजेश किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने चाचा से बहस करनी शुरू कर दी. सुग्रीव ने जब बेवजह बात करने से मना किया तो युवक ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, जिसे देख राजेश मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान घायल सुग्रीव सिंह के परिजनों ने बताया कि राजेश के परिवार से उनका पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें धान की रोपाई का मामला सामने आया है. मगर पूरे मामले की जानकारी भी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details