औरैया: जिले में दिबियापुर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में फर्जी परीक्षा देते एक युवक को पकड़ा गया है. छात्र को विद्यालय प्रबंधन ने दूसरे के प्रवेश पत्र पर खुद की फोटो लगाकर पेपर देते पकड़ा है. वहीं छात्र को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.
औरैया: फर्जी पेपर देते पकड़ा गया मुन्ना भाई - auraiya police
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फर्जी तरह से परीक्षा दे रहे एक युवक को विद्यालय प्रबंधन ने पकड़ा. वहीं पकड़े गए छात्र को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच में जुटी गई है.
दिबियापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एक छात्र फर्जी पेपर देते पकड़ा गया है, जिसका नाम शैलेन्द्र कुमार बताया जा रहा है. वह हाईस्कूल के पेपर किसी और के प्रवेश पत्र पर दे रहा रहा था. जिस पर उसने अपनी फोटो लगा रखी थी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाने में शिकायत की गई और छात्र को थाने ले जाया गया.
विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिकायत करने के बाद छात्र से जानकारी की जा रही है. फिलहाल छात्र ने बताया कि वह उमा देवी विद्यालय में पढ़ता था, जिन्होंने यह प्रवेश पत्र बनाकर दिया है. बाकी की जानकारी और जांच शुरू कर दी गई है.
-सुरेंद्र नाथ, सीओ सिटी