उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और बिधूना से पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता और कांग्रेस पोस्टर गर्ल बीजेपी में शामिल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता (former MLA from Bidhuna Pramod Gupta) लखनऊ में लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल आज शामिल हो गए.

पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता
पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता

By

Published : Jan 19, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 12:20 PM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश में एक ओर मौसम के तापमान में गिरावट हो रही है, वहीं दूसरी ओर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections) को लेकर चुनावी गलियारों में गर्मी बढ़ती जा रही है. बुधवार सुबह मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव (Aparna yadav daughter in law of Mulayam singh yadav) ने दिल्ली में भाजपा (bjp) का दामन थाम लिया. वहीं गुरूवार को मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और बिधूना विधानसभा से पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता (former MLA from Bidhuna Pramod Gupta) और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य भी बीजेपी में शामिल हो गए.


बात दें, प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह को कैद करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार अपने पिता मुलायम सिंह यादव का अपमान कर रहे हैं. उन्हें विक्रमादित्य मार्ग पर कैद करके रखा गया है. अभी हाल में ही मुलायम सिंह के जन्मदिन पर भरे मंच पर उनके हाथ से माइक छीन लिया गया था.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav daughter in law of Mulayam singh yadav) आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पार्टी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. अपर्णा यादव ने कहा कि वे पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रधर्म मेरे लिए सबसे उपर हैं.' उन्होंने आगे कहा कि वे बीजेपी की योजनाओं से काफी प्रभावित रही हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित

Last Updated : Jan 20, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details