औरैयाः अजीतमल तहसील की एसडीएम कोर्ट में कुरान पढ़े जाने का मामला सामने आया है. सदर विधायक की शिकायत पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को जांच सौंप दी है. वहीं विधायक का कहना है कि यह दुर्भावना बढ़ाने की साजिश की जा रही है.
कोर्ट के अंदर कुरान पढ़ने के मामले में विधायक ने की डीएम से शिकायत. औरैया जनपद के अजीतमल तहसील के नवनिर्मित भवन में स्थित एसडीएम राशिद अली की कोर्ट में आठ मौलवियों द्वारा कुरान का पाठ कराए जाने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जहां कोर्ट में कुछ लोग कुरान पढ़ते दिख रहे हैं. जबकि किसी भी सरकारी इमारत या स्थान पर इबादत करने पर सख्त मनाही है. इस प्रकरण को सदर विधायक रमेश दिवाकर ने गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा से मामले की शिकायत की. सदर विधायक का मानना है कि न्यायालय न्याय का मंदिर होता है और इसमें सभी धर्म के लोगों को न्याय मिलता है. इसलिए कोर्ट में इबादत कराया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इनके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
उपजिलाधिकारी अजीतमल राशिद खान 28 नवंबर से कानपुर में स्पेशल ड्यूटी में गए हुए हैं. अजीतमल तहसील नए परिसर में शिफ्ट होने के बाद कर्मचारियों का मानना है कि तहसील भवन कब्रिस्तान के पास बना है, जिसके चलते लोग वहां बीमार हो रहे थे. इसलिए कुछ लोगों ने इबादत करवाई, लेकिन इस प्रकरण में जांच शुरू कर दी गई है.
रेखा एस चौहान, जांच अधिकारी