औरैयाः सदर कोतवाली पुलिस ने बीती 15 सितंबर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway in Auraiya) पर ट्रक ड्राइवर के साथ तमंचे के बल पर हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया. जिसमें राष्ट्रीय व राजकीय हाईवे पर लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी का फोन व नगदी भी बरामद की है.
बता दें कि 15 सितंबर को जनपद ग्वालियर के रहने वाले आकाश श्रीवास्तव पुत्र मलखान श्रीवास्तव ने औरैया कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि वह ग्वालियर से अपने ट्रक में डस्ट मौरंग भरकर रूपापुर जा रहा था. इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर प्वाइंट नंबर 245 पर रात करीब 12:45 बजे एक सफेद कार में सवार चार लोगों ने उसके ट्रक को रोक लिया. इसके बाद तमंचे के बल पर उससे 5,000 रुपये व फोन लूट लिया. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी.
एसपी चारू निगम (SP Charu Nigam) ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 3:30 बजे सूचना मिली कि 15 सितंबर को ट्रक ड्राइवर के साथ हुई लूट की घटना के आरोपित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अंडर ब्रिज के नीचे सफेद रंग की कार में किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मो.उमर उर्फ शानू पुत्र जाकिर, सतेन्द्र जाटव उर्फ लालू पुत्र विनोद कुमार, फैसल उर्फ सरजान पुत्र शरीफ व रानू कठेरिया उर्फ गुजिया पुत्र बबलू कठेरिया निवासीगण जनपद इटावा को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक सफेद कार, एक चोरी का फोन और 3,900 रुपये भी बरामद किया.