औरैया:जिले की सदर कोतवाली अंतर्गत गांव में फेरे के समय दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. इससे वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की. दुल्हन की ओर से ससुराल जाने से इनकार करने पर बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.
सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में हमीरपुर जिला निवासी रविंद्र राजपूत की बारात आई थी. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद सुबह जब फेरे की रस्म होने जा रही थी, तभी लड़की के मामा ने वधू की नाबालिग उम्र का हवाला देते हुए शादी पर ब्रेक लगा दिया. इस बीच लड़की ने भी दूल्हा के गूंगा होने की बात सुनते ही शादी करने से इनकार कर दिया.