उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को लेकर वापस लौटी बारात - wedding procession returned without bride

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फेरे के समय दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे वर और वधू पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद दूल्हे को बिना दुल्हन लिए घर लौटना पड़ा.

etv bharat
दूल्हे को लेकर वापस लौटी बारात.

By

Published : Feb 10, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:जिले की सदर कोतवाली अंतर्गत गांव में फेरे के समय दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. इससे वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की. दुल्हन की ओर से ससुराल जाने से इनकार करने पर बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में हमीरपुर जिला निवासी रविंद्र राजपूत की बारात आई थी. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद सुबह जब फेरे की रस्म होने जा रही थी, तभी लड़की के मामा ने वधू की नाबालिग उम्र का हवाला देते हुए शादी पर ब्रेक लगा दिया. इस बीच लड़की ने भी दूल्हा के गूंगा होने की बात सुनते ही शादी करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी, 4 घायल

वर और वधू दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत होने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. ग्रामीणओं ने भी दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया. इसी बीच लड़की के मामा ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी ली. जब लड़की ने शादी से इंकार कर दिया, तो बाराती बिना दुल्हन लिए घर वापस लौट गए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details