औरैया: कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जिले के सिपाही राहुल के घर मंगलवार को प्रदेश सरकार में कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी पहुंचे. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. राज्यमंत्री ने परिजनों को सीएम योगी की ओर से घोषित एक करोड़ की सहायता राशि से संबंधित कागजात सौंपे.
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ने डीएम अभिषेक सिंह से शहीद सिपाही के घर तक पक्की सड़क बनवाने के अलावा शहीद के नाम पर स्मृति द्वार या पार्क बनाने का प्रस्ताव और कार्य योजना तैयार करने को कहा. इस अवसर पर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री के निजी पीआरओ अवधेश कुमार, बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत की अध्यक्षा रानी पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल पोरवाल, भाकियू जिला प्रभारी हरी ओम बाजपेयी, अपना दल एस जिला अध्यक्ष रवी पाल आदि मौजूद रहे.