उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: शहीद सिपाही राहुल के घर पहुंचे राज्यमंत्री जय कुमार जैकी - कानपुर मुठभेड़ में शहीद सिपाही राहुल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए औरैया जिले के सिपाही राहुल के घर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी पहुंचे. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजली अर्पित की और परिजनों को सहायता राशि संबंधित कागजात सौंपे.

etv bharat
शहीद सिपाही राहुल के घर पहुंचे राज्यमंत्री जय कुमार जैकी.

By

Published : Jul 7, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जिले के सिपाही राहुल के घर मंगलवार को प्रदेश सरकार में कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी पहुंचे. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. राज्यमंत्री ने परिजनों को सीएम योगी की ओर से घोषित एक करोड़ की सहायता राशि से संबंधित कागजात सौंपे.

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ने डीएम अभिषेक सिंह से शहीद सिपाही के घर तक पक्की सड़क बनवाने के अलावा शहीद के नाम पर स्मृति द्वार या पार्क बनाने का प्रस्ताव और कार्य योजना तैयार करने को कहा. इस अवसर पर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री के निजी पीआरओ अवधेश कुमार, बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत की अध्यक्षा रानी पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल पोरवाल, भाकियू जिला प्रभारी हरी ओम बाजपेयी, अपना दल एस जिला अध्यक्ष रवी पाल आदि मौजूद रहे.

सहायता राशि में अस्सी लाख रुपये शहीद राहुल की पत्नी और दस-दस लाख रुपये की धनराशि माता-पिता को मिली है. वहीं राज्यमंत्री ने कहा कि परिजन जिस पारिवारिक सदस्य के नाम पर राजी होंगे उसे सरकारी नौकरी मिलेगी.

हाल ही में कानपुर जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई थी. इस दौरान बदमाशों ने घर के अंदर और छत पर से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जिसमें सिपाही राहुल भी शामिल थे. वहीं कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details