औरैया:अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर ओवरब्रिज के पास छतरपुर से ट्रिपल सी का पेपर देकर लौट रही मिनी बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई. इससे बस में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है.
रविवार सुबह करीब 6 बजे अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर ओवरब्रिज के समीप छतरपुर से CCC का पेपर देकर लौट रहीं तीन बसें इटावा की ओर जा रही थीं. तभी उनमें से एक बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई, जिससे बस में सवार छह से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं, छतरपुर से साथ में आ रहीं अन्य दो बसों में सवार छात्र घायल छात्रों को सैफई अस्पताल ले गए.