औरैयाः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां के नेता अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. जिसको देखते हुए शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी औरैया के भदौरा मैदान में पहुंचेगी. वहीं 13 फरवरी को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के भी संभावित दौरे लगे हुए हैं.
कल बसपा सुप्रीमो मायावती औरैया दौरे पर रहेंगी. मायावती का हेलीकॉप्टर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जनपद के बेला थाना क्षेत्र के भदौरा मैदान में उतरेगा. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती इसी मैदान में करीब 1 घंटे तक रहेंगी और पार्टी पदाधिकारियों व तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव में विजयी होने का मंत्र भी देंगी. इसके बाद 2 बजकर 30 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो जायेगा.