औरैयाः जम्मू में तैनात सीआरपीएफ के जवान राम सिंह पाल राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर विशेष विमान से अतुल पेट्रोल पंप के सामने, औरैया रोड दिबियापुर उनके पैतृक गांव लाया गया. बताया जाता है कि बीमारी के चलते एसआई राम सिंह शहीद हुए हैं.
शहीद सीआरपीएफ जवान राम सिंह पाल का शव पहुंचा औरैया, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
08:16 May 17
यूपी के औरैया जिले के सीआरपीएफ जवान राम सिंह पाल जम्मू में देश सेवा के दौरान बीमारी के चलते शहीद हो गए. रविवार को विशेष विमान से शहीद का शव उनके पैतृक गांव दिबियापुर लाया गया. यहीं गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
1985 में भर्ती हुए थे सेना में
SI रामसिंह पाल जम्मू में सीमा पर तैनात थे. अचानक हार्ट की तकलीफ होने के चलते उन्हें पहले सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें आराम नहीं मिला, उसके बाद उन्हें जम्मू के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया. बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गई. इसके बाद सेना के आलाधिकारियों के निर्देशन के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया गया.
इसे भी पढ़ें-कासगंज साइकिल से पहुंचा प्रवासी मजदूर परिवार, बोला- अब नहीं जाऊंगा कभी नोएडा
रविवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दिबियापुर स्थित अजमतपुर सेहुद लाया गया. यहां उन्हें सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर इटावा लोकसभा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया और कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत भी मौजूद रहे. शहीद रामसिंह सन 1985 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके पीछे एक बेटा और दो बेटियां हैं.