उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: आतिशबाजी की चिनगारी से लगी आग, दुकानें हुई खाक - औरैया आतिशबाजी की चिनगारी से लगी आग

यूपी के औरैया में आतिशबाजी की चिनगारी से आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आतिशबाजी की चिनगारी से लगी आग, दुकानें हुई खाक

By

Published : Oct 18, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के कोतवाली इलाके में कई आतिशबाजी की चिनगारी से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. दुकानों को जलता देख आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आतिशबाजी की चिनगारी से कई दुकाने जलकर खाक

पढ़ें:टूर एंड ट्रेवल एजेंसी संचालक की हत्या मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

कई दुकानें जलकर खाक
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि आतिशबाजी की चिनगारी से लगी आग से छह दुकानें जल गई हैं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

वहीं जगह- जगह लगी आतिशबाजी की दुकान कहीं न कहीं मानक के विपरीत साबित हो रही है और संबंधित अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है. जबकि प्रशासनमानक के अनुसार अतिशबाजी की दुकानें सिर्फ और सिर्फ बस्ती आबादी से दूर लगाने की परमिशन देता है, जिससे कि विपरीत परिस्थितियों में किसी अन्य को इसके दुष्परिणामों से सामना न करना पड़े.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details