औरैया: सोमवार को युवक ने पत्नी और सास से नाराज होने के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 24 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी और सास के खिलाफ अभियोग पंजीकृत नहीं किया. इससे नाराज परिजनों ने मंगलवार को शव को कोतवाली में रखकर प्रदर्शन किया और जल्द मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कोतवाली में प्रदर्शन होता देख पुलिस ने, मृतक की सास और पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
ऋषभ पाठक ने आत्महत्या करने से पहले बनाया था ये वीडियो आत्महत्या करने वाले ऋषभ पाठक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में उसने अपनी सास और पत्नी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. वीडियो में उसने अपनी मां से माफ मांगी है और भाई-भाभी से मां की देखभाल करने की गुजारिश की.
ऋषभ पाठक की मौत के बाद बिलखते परिजन सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी अतुल पाठक ने बताया कि उसके भाई ऋषभ पाठक ने अपनी पत्नी तनु उर्फ निधि और सास बबिता उर्फ नीरू से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. 24 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस ने ऋषभ पाठक की पत्नी और सास के विरुद्ध कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था. इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने मंगलवार को शव को कोतवाली में रखकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित भीड़ को देख पुलिस ने पत्नी और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
सदर कोतवाली में प्रदर्शन के दौरान लोग ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- शिवपाल के लिए कांग्रेस का दिल और दरवाजे खुले हुए हैं
मोहल्ला ब्रम्हनगर निवासी ऋषभ पाठक ने आत्महत्या करने से पहले अपने ही मोबाइल में कुछ वीडियो शूट किए थे. इनमें उसने अपनी पत्नी तनु उर्फ निधि और सास बबिता उर्फ नीरू पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं और इन वीडियों में उसने अपनी पत्नी और सास को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. इस वीडियो को देखकर परिवार के सभी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.