उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: 'जिला अध्यापक पुरस्कार' के लिए 10 शिक्षकों की सूची जारी - औरैया न्यूज

उत्तर प्रदेश के औरैया में डीएम अभिषेक सिंह की उत्कृष्ट पहल से 'जिला अध्यापक पुरस्कार' की शुरुआत की गई है. ऑनलाइन मांगे गए आवेदन में कुल 15 बिंदुओं पर प्राप्त विवरण के आधार पर चयनित सूची जारी की गई है. इनमें से तीन शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग के, जबकि सात बेसिक शिक्षा विभाग के हैं.

auraiya news
10 शिक्षकों की सूची तैयार.

By

Published : Sep 6, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम की घोषणा जिलाधिकारी द्वारा की गई. इनमें से तीन शिक्षक माध्यमिक शिक्षा विभाग के, जबकि सात बेसिक शिक्षा विभाग के हैं.

डीएम अभिषेक सिंह की उत्कृष्ट पहल से ‘जिला अध्यापक पुरस्कार’ की शुरुआत की गई है. ऑनलाइन मांगे गए आवेदन में कुल 15 बिंदुओं पर प्राप्त विवरण के आधार पर चयनित सूची जारी की गई है. इसका मकसद था कि अगले सत्र में ‘राज्य अध्यापक पुरस्कार’ के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को सहूलियत मिलेगी और जिनके विवरण में कमी है, वे इसे वर्ष भर में पूरा कर सकते हैं. निश्चित रूप से राज्य स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर आवेदन करने वाले जनपद के शिक्षकों को इससे सहूलियत मिलेगी और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी, राजकीय इंटर कॉलेज अयाना के प्रधानाचार्य अमरनाथ दीक्षित और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार के संयुक्त प्रयास से यह सूची तैयार की गई.सूची में दर्ज शीर्ष वरीयता क्रम के नामों की घोषणा डीएम अभिषेक सिंह द्वारा गूगल मीट के माध्यम से की गई. अब इन सभी चयनित 10 शिक्षकों को निश्चित तिथि पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

ये शिक्षक होंगे सम्मानित

  1. रश्मि, प्रा. वि. गुलाबपुर, भाग्यनगर
  2. अलका यादव ,प्रा. वि. नगला जयसिंह, भाग्यनगर
  3. ज्ञानप्रकाश, प्रा. वि. जैतपुर-फफूँद, भाग्यनगर
  4. नाथूराम कुशवाहा, सिंगलामऊ, भाग्यनगर
  5. विकास सक्सेना, पू. मा. वि. नरोत्तमपुर, औरैया
  6. बृजेश दीक्षित, नारायण इंटर कॉलेज बड़ेरा, अजीतमल
  7. रामेन्द्र कुशवाहा, विवेकानन्द इंटर कॉलेज, सहार
  8. रीतू पोरवाल, प्रा. वि. बरमूपुर, औरैया
  9. कृष्ण मोहन जनता इंटर कॉलेज, अजीतमल
  10. अश्वनी कुमार, पू. मा. वि. शिवगंज, सहार
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details