औरैया सड़क हादसे में घायल श्रमिकों को अस्पताल से मिली छुट्टी - औरैया हादसे के मजूदूर हुए ठीक
यूपी के औरैया सड़क हादसे में घायल हुए प्रवासी श्रमिकों को मंगलवार के दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी लोगों को सकुशल उनके घर भेजा.
औरैयाः जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के दौरान श्रमिकों की मौत के बाद घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक श्रमिक की उसी दिन सुबह और दूसरे श्रमिक की शाम को मौत हुई थी. इस हादसे में कुल मिलाकर मरने वाले श्रमिकों की कुल संख्या अब 28 हो गई है. बाकी उपचार करा रहे श्रमिकों को डॉक्टरों ने बेहतर कर उनको छुट्टी दे दी.
16 हुए स्वस्थ
मंगलवार श्रमिकों की विदाई के लिए औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित और अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह सैफई पहुंचे. इनकी देखरेख में सभी 16 स्वस्थ हुए श्रमिकों को उनके घर छतरपुर मध्यप्रदेश और सागर मध्यप्रदेश के लिए दो एम्बुलेंस और दो मिनी बिंगर से भेज दिया गया. वहीं जिला प्रशासन ने सभी श्रमिकों को 15 दिनों का राशन उपलब्ध कराया और सूने पैरों में सैंडल व चप्पल की व्यवस्था भी की. वहीं भोजन आदि देकर रवाना किया गया.