उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने सपा के विकास कार्यों का नाम बदलकर किया शिलान्यास: किरनमय नन्दा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी के औरैया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ नाम बदलकर सपा के कामों का फीता काटा है.

किरनमय नन्दा
किरनमय नन्दा

By

Published : Nov 15, 2021, 10:47 PM IST

औरैया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी पार्टियां 2022 के चुनाव में प्रदेश में अपनी सरकार बनाने की हर कवायद करती नजर आ रही हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा ने औरैया पहुंचकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सोमवार को औरैया पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर अपनी जीत हासिल करने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा.

किरनमय नन्दा

2012 से 2017 तक प्रदेश में बही विकास की गंगा

प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक प्रदेश में विकास की गंगा बही थी, लेकिन जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार आई वैसे ही वर्तमान सरकार ने समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों का नाम बदलकर उनका पुनः शिलान्यास कर दिया. उन्होंने पूरा का पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को दे दिया. योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता के सामने सिर्फ जुमलेबाजी की है, कोई भी विकास कार्य नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022 : सपा की चौथे चरण की विजय रथ यात्रा गाजीपुर से होगी शुरू

प्रदेश में बनेगी सपा की सरकार

आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को हटाकर सपा को पूर्णं बहुमत से जिताकर प्रदेश में सपा की सरकार बनाएगी. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव, जितेंद्र दोहरे, अवधेश भदौरिया, अमित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details