उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: बीमारियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए निर्देश, CHC अधीक्षक ने की बैठक

उत्तर प्रदेश औरैया में दिबियापुर सीएचसी प्रभारी ने एएनएम के साथ मीटिंग की. इस दौरान प्रभारी ने एएनएम को डेंगू और फाइलेरिया के बचाव के तरीके और मरीजों की पहचान करने के निर्देश दिए.

डेंगू से बचाव के बताए तरीके.

By

Published : Nov 5, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया:जनपद के दिबियापुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने एएनएम को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए. एएनएम को मीटिंग कर बताया गया कि वह किस प्रकार गांव गांव जागरूकता अभियान के माध्यम से वर्तमान समय में फैली बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों को उनके उपचार और बचाव के प्रति जागरूक करें. इस मीटिंग का उद्देश्य रहा की एएनएम को जानकारी देते हुए इस महत्वपूर्ण जानकारी को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा सके.

डेंगू से बचाव के बताए तरीके.


डेंगू से बचाव के बताए तरीके

  • जनपद के दिबियापुर सीएचसी के अंतर्गत मंगलवार को सभी एएनएम के साथ एक मीटिंग की.
  • मीटिंग के माध्यम से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि वह सभी गांवों में जाकर ग्रामीणों को डेंगू के बारे में जागरूक करें.
  • गांवों में ऐसे लोगों का भी पता लगाएं जिन्हें हफ्ते भर से ज्यादा बुखार घेरे हो और वह उपचार न करा रहे हो.
  • मरीजों को चिन्हित कर उसकी सूचना दें.
  • प्रथम उपचार हेतु उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाकर उनके परिजनों के माध्यम से उनका उपचार कराये.
  • सीएचसी प्रभारी ने एएनएम को फाइलेरिया आदि रोगों के मरीजों के बारें में भी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए.
  • मीटिंग के दौरान फाइलेरिया से बचाव की जानकारी भी एएनम को दी गई.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details